Chris Lynn के उड़ गए होश, आप भी देखिए Tom Curran ने कैसे किया Bowled; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 23 2025 16:03 IST
Tom Curran

Tom Curran Bowling Video: बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 10वें मुकाबले में मंगलवार, 23 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करन (Tom Curran) ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के तीन विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एडिलेड के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन (Chris Lynn) का भी विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये नज़ारा एडिलेड स्ट्राइकर्स की इनिंग के दूसरे ओवर में देखने को मिला। मेलबर्न स्टार्स के लिए ये ओवर इंग्लिश खिलाड़ी टॉम करन लेकर आए थे जो कि उनके कोटे का पहला ही ओवर था। यहां उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर एक कमाल की लेंथ डिलीवर डालकर क्रिस लिन को फंसाया।

टॉम करन की ये गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर पिच हुई थी जिसे क्रिस लिन सिर्फ डिफेंस करके रोकना चाहते थे, लेकिन वो अचानक से बल्लेबाज़ की तरफ अंदर की और आई जिससे क्रिस लिन पूरी तरह चकमा खा गए और आखिरी में बोल्ड हो बैठे। इसी के साथ वो 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऐसे आउट होने के बाद वो पूरी तरह दंग थे जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।  

बता दें कि एडिलेड के मैदान पर टॉम करन ने सिर्फ क्रिस लिन का ही विकेट नहीं लिया, बल्कि जेसन सांघा (00) और मैट शॉर्ट (56) को भी आउट करके पवेलियन वापस भेजा। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर ये 3 सफलता हासिल की।

ऐसी है दोनों टीमें

मेलबर्न स्टार्स (प्लेइंग इलेवन): जो क्लार्क, थॉमस फ्रेजर रोजर्स, कैंपबेल कैलावे, मार्कस स्टोइनिस (सी), ग्लेन मैक्सवेल, सैम हार्पर (डब्ल्यू), हिल्टन कार्टराईट, टॉम कुरेन, मिशेल स्वेपसन, हैरिस राउफ, पीटर सिडल।

Also Read: LIVE Cricket Score

एडिलेड स्ट्राइकर्स (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), क्रिस लिन, जेसन सांघा, लियाम स्कॉट, एलेक्स रॉस, जेमी ओवरटन, हैरी नील्सन (डब्ल्यू), जेरसिस वाडिया, हसन अली, हेनरी थॉर्नटन, लॉयड पोप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें