आउट या नॉट आउट? ILT20 में हुआ भयंकर ड्रामा, रन आउट होने के बाद भी बच गए टॉम करन; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 26 2025 11:36 IST
आउट या नॉट आउट? ILT20 में हुआ भयंकर ड्रामा, रन आउट होने के बाद भी बच गए टॉम करन; देखें VIDEO
Image Source: Google

इंटरनेशनल टी20 लीग 2025 (ILT20 2025) में बीते शनिवार, 25 जनवरी को टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला एमआई एमिरेट्स और गल्फ जायंट्स के बीच शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल, इस मैच के दौरान गल्फ जायंट्स के ऑलराउंडर टॉम करन रन आउट हुए, हालांकि इसके बावजूद विपक्षी टीम ने अपनी अपील वापस लेकर उन्हें एक बार फिर बैटिंग करने का मौका दिया।

ये पूरा ड्रामा गल्फ जायंट्स की इनिंग के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। यहां अल्जारी जोसेफ की छठी बॉल पर मार्क अडायर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी टॉम करन के साथ एक आसान रन पूरा भी किया, लेकिन इसी बीच टॉम करन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने के बाद वहां अपना बैट टैप करके क्रीज से बाहर निकल गए।

टॉम करन को लगा था कि उन्होंने रन पूरा कर लिया, ऐसे में वो क्रीज से बाहर जा सकते हैं। गौरतलब है कि ये उनकी गलती थी, यहां बॉल डेड नहीं हुआ था ऐसे में विकेटकीपर निकोलस पूरन ने फील्डर कीरोन पोलार्ड से थ्रो अपनी तरफ मांगा और स्ट्राइकर एंड की तरफ बेल्स गिरा दिए। इसके बाद उन्होंने अंपायर से आउट की अपील की। ये देखकर टॉम करन दंग रह गए।

मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ फैसला भेजा, इसके बाद होना क्या था उन्होंने घटना को जांचा और पाया कि टॉम करन ने बॉल डेड होने से पहले क्रीज छोड़ दी थी जिस वजह से वो साफ आउट हैं। इसके बाद थर्ड अंपायर का फैसला देखकर टॉम करन सिर झुकाकर निराशा के साथ पवेलियन जाने लगे, लेकिन तभी स्टोरी में ट्विस्ट आया। बाउंड्री के पास गल्फ जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर नाराज़ खड़े थे। उनका मानना था कि यहां टॉम करन के साथ गलत हो रहा है।

एंडी फ्लावर भी बवाल करने के मूड में दिख रहे थे और उन्होंने टॉम करन से मैदान पर ही रहने को कहा। इन सब  के बीच एमआई एमिरेट्स के खिलाड़ियों ने समय बर्बाद होता देख घुटने टेक दिए और स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के नाम पर अपनी अपील वापस लेते हुए टॉम करन को एक बार फिर बैटिंग करने का न्योता दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कुल मिलाकर पूरी बहस का अंत इस फैसले के साथ हुआ कि टॉम करन आउट होने के बाद भी बच गए और एक मैच में दो बैटिंग करने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि आखिर में वो 3 रन और बना पाए और 16 के स्कोर पर आउट हुए। हालांकि गल्फ जायंट्स को इसका खूब लाभ हुआ और उन्होंने ये रोमांचक मैच आखिरी गेंद पर 152 रनों का लक्ष्य हासिल करके 2 विकेट से जीत लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें