WATCH: बिग बैश लीग में घटी अनोखी घटना, अंपायर अचानक से करने लगे 'मूनवॉक '

Updated: Mon, Jan 13 2020 20:32 IST
twitter

13 जनवरी। बीग बैश लीग 2019-20 के 33वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 63 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान फील्डर अंपायर शॉन क्रेग के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके फैन्स का दिल जीत लिया।

हुआ ये कि मैच के दौरान जब मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी में अंपायर शॉन क्रेग स्टंप पर बेल्स लगा रहे थे। बेल्स लगाने के बाद अंपायर शॉन क्रेग जब अपने स्थान पर जाने लगे तभी वो फिसल कर गिर गए।

शॉन क्रेग को फिसल कर गिरता देख कमेंटेटर काफी मौज लेते हुए नजर आए और ठहाका लगाकर हंसने लगे। वहीं अंपायर शॉन क्रेग भी खुद के गिरने पर मुस्कुराने लगे। इस मैच की यह घटना काफी चर्चित रही। आपको बता दें कि कमेंटेटर अंपायर का मजाक बनाते हुए कह रहे थे कि लगता है अंपायर शॉन क्रेग मूनवॉक करने की कोशिश कर रहे थे। 

आपको बता दें कि एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे जिसके जबाव में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम केवल 110 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम यह मैच 63 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें