VIDEO: हवा में उड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी, एक हाथ से पकड़ लिया हरतअंगेज कैच

Updated: Sun, Sep 25 2022 23:28 IST
Usman Qadir Catch

पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर ही अपनी खराब फील्डिंग के कारण ट्रोलिंग का शिकार बनते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान कादिर ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। यह कैच बेहद ही शानदार था जो कि फील्डर ने अपने एक हाथ से पूरा किया। इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत दर्ज करने के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट महज़ 14 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसी बीच इंग्लिश टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स भी आउट हुए। हेल्स ने महज़ 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया और उनका कैच पकड़ने वाले फील्डर कोई ओर नहीं बल्कि उस्मान कादिर ही थे।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में घटी। फिल साल्ट आउट होकर पहले ही पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में सभी की निगाहें एक बार फिर एलेक्स हेल्स पर टिकी थी, लेकिन इस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके। मोहम्मद हसनैन की दूसरी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला जिसके बाद उस्मान कादिर ने अपनी बाई तरफ डाइव लगाते हुए एक बेहद ही मुश्किल कैच आसानी से पकड़ लिया। यह कैच पकड़ने के दौरान कादिर हवा में नज़र आए और उन्होंने एक हाथ से ही कैच पूरा किया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इससे पहले पाकिस्तान के लिए एक बार फिर मोहम्मद रिज़वान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। चौथे टी-20 मुकाबले में रिज़वान ने 67 गेंदों पर 88 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। बाबर आज़म ने टीम के लिए 36 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका जिस वज़ह से पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 166 रन ही बना सकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें