Varun Chakaravarthy ने निकाली Mitchell Owen की हेकड़ी, गुगली गेंद डालकर उड़ा दिए स्टंप्स; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 02 2025 18:50 IST
Image Source: Google

Varun Chakaravarthy Bowled Mitchell Owen Video: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने रविवार, 02 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (AUS vs IND 3rd T20) में गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन देकर मेजबान टीम के 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के युवा विस्फोटक ऑलराउंडर मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) को गोल्डन डक पर आउट करके पवेलियन भेजा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के नवे ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर वरुण चक्रवर्ती करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर उन्होंने स्टंप्स को टारगेट करते हुए एक गुगली गेंद डालकर मिशेल ओवेन को फंसाने का प्लान बनाया।

जान लें कि यहां मिशेन ओवेन अपनी इनिंग का पहला ही गेंद खेल रहे थे और वरुण चक्रवर्ती की ऐसी किसी भी मिस्ट्री गेंद के लिए तैयार नहीं थे। फिर होना क्या था, मिशेन ओवेन ने बिना गेंद को समझे कट शॉट खेलने की नाकाम कोशिश की और इसी बीच अपने बैट का ऐज बॉल पर मारकर क्लीन बोल्ड हो गए। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि होबार्ट टी20 में मिशेल ओवेन का विकेट चटकाने से पहले वरुण चक्रवर्ती ने मिचेल मार्श का भी बड़ा विकेट झटका और उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। इस मैच में मिचेल मार्श 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड (38 गेंदों पर 74 रन) और मार्कस स्टोइनिस (38 गेंदों पर 64 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर (23 गेंदों पर नाबाद 49 रन), तिलक वर्मा (26 गेंदों पर 29 रन), जितेश शर्मा (13 गेंदों पर नाबाद 22 रन), सूर्यकुमार यादव (11 गेंदों पर 24 रन), और अभिषेश शर्मा (16 गेंदों पर 25 रन) की पारियों के दम पर 18.3 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें