VIDEO: छक्का-चौका और मैच फिनिश, वरुण चक्रवर्ती का माही अवतार देख दंग रह गए R. Ashwin
Varun Chakravarth Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 (TNPL 2025) टूर्नामेंट में बीते रविवार, 22 जून को रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स (Dindigul Dragons) ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सलेम स्पार्टन्स (Salem Spartans) को आखिरी गेंद पर 189 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 2 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए वरुण चक्रवर्ती (5 बॉल पर नाबाद 13 रन) ने करिश्मे को अंजाम दिया और नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। खुद TNPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से वरुण चक्रवर्ती का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर मैच फिनिश करते नज़र आए हैं। बता दें कि डिंडीगुल की टीम को आखिरी दो गेंदों पर जीत हासिल करने के लिए 7 रनों की दरकार थी, ऐसे में सभी को लगने लगा था कि टीम के हाथों से ये मैच निकल गया, लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने किसी प्रॉपर फिनिशर की तरफ आखिरी दो गेदों पर बेहद ही कमाल के शॉट खेले और छक्का और चौका जड़ते हुए ये मैच फिनिश किया।
आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती को एक प्रॉपर स्पिनर के तौर पर देखा जाता है जिनकी बैटिंग से टीम को काफी उम्मीद नहीं रहती, हालांकि वरुण ने डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में मैच फिनिश करके ये साबित कर दिया है कि वो टीम के लिए अहम मौकों पर अपनी बैटिंग से भी योगदान कर सकते हैं। गौरतलब है कि TNPL द्वारा साझा किए गए वीडियो में डिंडीगुल ड्रैगन्स के कैप्टन आर. अश्विन का रिएक्शन भी देखा जा सकता है कि जो कि वरुण चक्रर्ती के शॉट देखकर पूरी तरह हैरान रह जाते हैं और फिर अपनी टीम की जीत के बाद साथी खिलाड़ी को गले लगा लेते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि TNPL के 19वें मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद सलेम स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसके जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया और वरुण चक्रवर्ती के फिनिश के दम पर लक्ष्य हासिल करते हुए 2 विकेट से जीत प्राप्त कर ली।