IPL 2023: सचिन तेंदुलकर के पूत पर बरसे वेंकटेश अय्यर, छक्का-चौका जड़कर दिखाया आईना; देखें VIDEO
IPL 2023 के 22वें मुकाबले में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर वानखेड़े के मैदान पर मेजबान टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों पर काल बनकर बरसे। वेंकटेश ने एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाकर 51 गेंदों पर 104 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसी बीच वेंकटेश का सामना महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी हुआ और यहां वेंकटेश ने अर्जुन की क्लास लगा दी।
जी हां, वेंकटेश का बल्ला अर्जुन पर भी बरसा। सचिन तेंदुलकर के पूत के ओवर में वेंकटेश ने क्लासिक शॉट खेलकर इस युवा गेंदबाज़ को आईना दिखाया। यह घटना अर्जुन के कोटे के दूसरे ओवर में घटी। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था, लेकिन यहां वेंकटेश ने आक्रमकता दिखाने का फैसला किया। वेंकटेश ने पांचवीं गेंद पर पहले क्रीज पर खड़े-खड़े गेंद को मिडिल करके चौका बटोरा, वहीं उन्होंने अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का ठोक दिया।
बता दें कि अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे अर्जुन इस घटना के बाद दोबारा गेंदबाज़ी करने नहीं आए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनसे पावरप्ले में लगातार दो ओवर करवाए थे, लेकिन वेंकटेश का आक्रमक अंदाज देखकर उन्होंने अपने युवा खिलाड़ी को बैक नहीं बल्कि बचाने का फैसला किया। अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन खर्चे।
Also Read: IPL T20 Points Table
गौरतलब है कि जहां एक तरफ वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों के खिलाफ 51 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्के लगाकर 104 रन ठोके, वहीं दूसरी तरफ टीम का ओर कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। रिले मेरेडिथ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 18वें ओवर में वेंकटेश को डुआन जानसेन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इससे पहले वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल इतिहास में दूसरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके थे।