VIDEO: 'अब आलिया डिसाइड करेगी कि कौन बेस्ट हैं' आलिया ने बताया फेवरेट प्लेयर का नाम तो भड़क गए फैंस

Updated: Sat, Feb 26 2022 14:53 IST
Image Source: Google

विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज़ जो अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार इन खिलाड़ियों के कारण बॉलीवुड अदाकार आलिया भट्ट सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना कर रही हैं।

दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट सिनेमा यारी नाम के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दे रही थी, तभी उनसे पूछा गया कि आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है रोहित या विराट? इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया भट्ट ने काफी स्मार्टनेस दिखाई और कहा 'कंरट(वर्तमान) में रोहित शर्मा, लेकिन विराट कोहली ऑल टाइम(हमेशा)। 

अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के इस जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है और विराट-रोहित के फैंस लगातार ही उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने आलिया के जवाब पर इमोजी शेयर करते हुए लिखा है कि 'ये शब दोगलापन है।' वहीं एक यूजर ने सवाल करते हुए कहा कि 'क्या अब आलिया भट्ट् फैसला करेंगी कि कौन बेस्ट है?' इन सब के बीच कुछ ने उन्हें क्रिकेट विशेषज्ञ बता दिया है तो कोई कह रहा है कि 'मुझे यकीन है आलिया को क्रिकेट के बारे में कुछ पता नहीं होगा।' आप नीचे कुछ कमेंट देख सकते हैं।

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर आप विराट और रोहित के रूप में सुबह उठे तो क्या करोगे। तब आलिया ने कहा अगर मैं विराट के रूप जागती हूं तो मैं ब्रेक लेना चाहूंगी, क्योंकि वो काफी हार्ड वर्क कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर मैं रोहित के रूप में उठी तो मैं बिल्कुल भी ब्रेक नहीं लूंगी क्योंकि वो अभी भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 25 फरवरी को आलिया की नई मूवी गंगुबाई काठियावाड़ी रिलिज़ हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें