VIDEO - कमेंट्री बॉक्स से बाहर निकल दिनेश कार्तिक ने चलाई अनोखी स्कूटर, नॉटिंघम की सड़कों का उठाया लुत्फ

Updated: Fri, Aug 06 2021 11:22 IST
Image Source: Google

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिलहाल इंग्लैंड में कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं और क्रिकेट फैंस उनके सभी अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं।

36 साल के कार्तिक ना सिर्फ इंग्लैंड के क्रिकेट मैदानों पर कमेंट्री के मजे ले रहे हैं बल्कि उन्हें लंदन की गलियां भी काफी रास आ रही है। हाल में एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज नॉटिंघम में मिनी स्कूटर चलाते हुए दिखा। हालांकि यह स्कूटर भारत में चलने वाले आम स्कूटरों की तरह नहीं है और कार्तिक पहली बार क्रिकेट के मैदान से हटकर ऐसा कुछ करते हुए नजर आए।

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कार्तिक को स्कूटर चलाते हुए देखा गया है। इस वीडियो को स्काइ स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,"डीके ऑन टूर।"

दिनेश कार्तिक ने भी इस स्कूटर राइड से पहले इसके लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा कि वो इससे पहले भारतीय टीम के साथ मैचों के लिए नॉटिंघम आ चुके हैं लेकिन पहली बार वो यहां पर कमेंट्री के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर कभी भी इस बाइक का लुत्फ नहीं उठाया है इसलिए अब जब उन्हें मौका मिल रहा है तो वो इसका आनंद लेना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें