Virat Kohli ने जीता दिल! वडोदरा वनडे के बाद ग्राउंड स्टाफ के साथ खिंचवाई बेहद प्यारी फोटो; देखें VIDEO
Virat Kohli With Baroda Ground Staff Video: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार, 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले (IND vs NZ 1st ODI) में 91 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 93 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि वडोदरा के मैदान पर अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाने के बाद विराट कोहली ने वहां के ग्राउंड स्टाफ के लिए एक दिल छूने वाले जेस्चर किया और उनके साथ एक बेहद ही प्यारी ग्रुप फोटो खिंचवाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक 12 सेकेंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो वडोदरा वनडे के खत्म होने के ग्राउंड स्टाफ के साथ जमीन पर बैठकर ग्रुप फोटो खिंचवाते नज़र आए हैं। इस वीडियो में किंग कोहली को बेहद ही सादगी के साथ ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए देखा जा सकता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली भले ही अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगाकारा को पछाड़ दिया। दरअसल, विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 28,068 रन पूरे कर चुके हैं और इसी के साथ अब वो कुमार संगाकारा को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने 557 मैचों की 624 इनिंग में 28,068 रन बनाकर ये कारनामा किया। बात करें अगर कुमार संगाकारा की तो उन्होंने अपने करियर में 594 मैचों की 666 पारियों में 28,016 रन बनाए। बताते चले कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने करियर में 664 मैचों की 782 पारियों में 34,357 रन बनाए।
ऐसा रहा मैच का हाल: वडोदरा वनडे में भारतीय कैप्टन शुभमन गिल ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (84), हेनरी निकोल्स (62), और डेवोन कॉनवे (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर पूरे 300 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रन, शुभमन गिल ने 71 गेंदों पर 56 रन, और श्रेयस अय्यर ने 47 गेंदों पर 49 रनों की दमदार पारी खेली जिसके दम पर मेजबानों ने 49 ओवर में 301 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से मुकाबला जीता।