'मुझे सुबह 5 बजे तक नींद नहीं आई', अर्शदीप ने छोड़ा कैच तो विराट ने सुनाया अपना किस्सा

Updated: Mon, Sep 05 2022 13:16 IST
Virat Kohli

एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से ही लगातार इंडियन टीम के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, अर्शदीप ने मुकाबले के एक अहम मोड़ पर आसान सा कैच टपका दिया था जिस वजह से जनता उन पर भड़क रही है, लेकिन अब विराट कोहली ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी को बैक करते हुए अपने करियर से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है।

जी हां, अर्शदीप को स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने बैक किया है। भारत-पाक मैच के बाद विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप के ड्रॉप कैच पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अपने करियर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। पत्रकार ने स्टार खिलाड़ी से पूछा- 'अर्शदीप के कैच के बारे में बहुत बात हो रही है, आप सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उन्हें कैसे गाइड करेंगे और क्या बात करेंगें?'  

विराट ने सवाल सुनकर 23 साल के गेंदबाज़ का बचाव किया। वह खुद का उदाहरण देते हुए बोले, 'प्रेशर में गलती किसी से भी हो सकती है। यह बड़ा मैच है और सिचुएशन भी काफी टाइट थी। मुझे याद है, मैं पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था। वो मेरा पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच था।'

अपना किस्सा याद करते हुए विराट आगे बोले, 'मैंने उस मैच में शाहिद अफरीदी को एक बहुत ही खराब शॉट मारा। इसके बाद मैं सुबह 5 बज़े तक सिलिंग को देखता रहा, मुझे नींद ही नहीं आ रही थी। मुझे लग रहा था कि अब मेरा करियर खत्म हो गया। मुझे लगा अब मुझे दोबारा मौका नहीं मिलेगा। लेकिन, ये सब नेचुरल है। सीनियर प्लेयर आपसे बात करते हैं। कल हम फिर टीम के तौर पर इकट्ठा होंगे। जब माहौल अच्छा होता है तो हम सीखते हैं और अगली बार जब मौका आएगा तब आप चाहोगे कि मेरे पास कैच आए।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि इस मैच में भले ही अर्शदीप ने एक लड्डू कैच टपकाया था, लेकिन उन्होंने टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाज़ी की। अर्शदीप ने इस मैच में 3.5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वहीं अगर बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें