VIRAT KOHLI ने फिर जीता दिल, कानपुर टेस्ट के बाद शाकिब को दिया रिटायरमेंट गिफ्ट; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 01 2024 17:30 IST
Watch Virat Kohli Gifted His Signed Bat To Shakib Al Hasan

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था जो कि मेजबान टीम ने पांचवें दिन 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। ये मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al hasan) को एक खास तोहफा देते नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में 21 अक्टूबर से होने वाले टेस्ट मैच को अपने करियर के आखिर टेस्ट के तौर पर खेलना चाहते हैं, लेकिन बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखकर उन्हें ये मौका मिलेगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है। ऐसे में अगर वो मीरपुर टेस्ट नहीं खेल पाते तो कानपुर टेस्ट ही शाकिब के लिए आखिरी टेस्ट होगा।

यही वजह है विराट कोहली ने बांग्लादेश के इस दिग्गज ऑलराउंडर को कानपुर टेस्ट के बाद रिटायरमेंट गिफ्ट दिया। विराट शाकिब के पास पहुंचे और उन्हें अपना एक साइन बैट तोहफे में दिया। ये बैट पाकर शाकिब भी काफी खुश हुए और ये दोनों ही दिग्गज हंसते नज़र आए। आपको बता दें कि 37 वर्षीय शाकिब टी20 फॉर्मेट से भी अपने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि वो अभी भी वनडे फॉर्मेट खेलने की इच्छा रखते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शाकिब ने बांग्लादेश के लिए अब तक 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं। वो अपने देश के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम 71 टेस्ट में 4609 रन और 246 विकेट दर्ज हैं। वहीं 247 वनडे मैचों में उन्होंने बांग्लादेश के लिए 7570 रन और 317 विकेट चटकाए। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में शाकिब के नाम 129 मैचों में 2551 रन और 149 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें