Virat Kohli ने जीता दिला, Dewald Brevis को गुरु बनकर दिया ज्ञान; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 07 2025 11:54 IST
Virat Kohli And Dewald Brevis Video

Virat Kohli And Dewald Brevis Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) बीते शनिवार, 06 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद वो विपक्षी टीम साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों को बैटिंग टिप्स देते नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो VIZAG वनडे के बाद साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ी का ज्ञान दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इन खिलाड़ियों में से बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस हैं, जो कि विराट कोहली को ध्यान से सुनकर, उनसे अपनी बल्लेबाज़ी बेहतर करने की टिप्स ले रहे हैं।

जान लें कि 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस को साउथ अफ्रीका क्रिकेट का बड़ा फ्यूचर स्टार माना जा रहा है जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैचों में 40 की औसत और 131.86 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। वो साउथ अफ्रीका के लिए ODI सीरीज में मैथ्यू ब्रीत्ज़के (164 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

बात करें अगर विराट कोहली की तो वो भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के सबसे बड़े खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 151 की औसत और 117.05 की स्ट्राइक रेट से 302 रन ठोके। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सीरीज में 2 शतक और एक अर्धशतक ठोका। यही वज़ह है उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत ने 2-1 से जीती सीरीज: VIZAG वनडे, सीरीज डिसाइडर था जिसे टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 271 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से जीता। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार का बदला लिया और 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर अपने नाम की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें