सीरीज जीतकर झूमे विराट, ईशान किशन ने भी कोहली के साथ लगाए ठुमके; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 13 2023 11:16 IST
Virat Kohli And Ishan Kishan

Virat Kohli dance video on field: वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (12 जनवरी) को कोलकाता के Eden Gardens में खेला गया था जहां भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं कर सके, लेकिन इसके बावजूद टीम की जीत के बाद उनके चेहरे पर खूब चमक दिखी। मैच के बाद विराट और ईशान किशन झूमते नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो मैच के बाद सामने आया। 13 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम की जीत के बाद विराट कोहली और ईशान किशन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। और यह दोनों ही खिलाड़ी एक साथ डांस करके फैंस का मनोरंजन करते हैं। विराट और ईशान के डांस स्टेप देखकर फैंस खूब मनोरंजित होते हैं, यही कारण है अब यह वीडियो वायरल हो चुका है।

बता दें कि इस मैच में विराट कोहली महज 4 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हे विपक्षी तेज गेंदबाज़ लाहिरू कुमारा ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया था, लेकिन इस बात को दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि सीरीज के पहले मैच में विराट ने 87 गेंदों  पर 113 रन ठोककर टीम को 373 रनों तक पहुंचाने में मदद की थी।

Also Read: LIVE Score

वहीं बात करें अगर ईशान किशन की तो इस बाएं हाथ के युवा गेंदबाज़ ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा। यह इनिंग ईशान के बैट से बांग्लादेश के खिलाफ आई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अब तक वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। फैंस को उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्हें मौका मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें