ऋद्धिमान साहा 2.0 को देखकर विराट भी हुए दंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 43 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 81 रनों की पारी खेली। अहमदाबाद के मैदान पर साहा का एक अलग ही रूप देखने को मिला और उन्होंने विपक्षी खेमे में तबाही मचाकर रख दी। साहा का आक्रमक अंदाज देखकर विराट कोहली भी दंग हैं और उन्होंने अपने इस्टाग्राम अंकाउट पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर करके साहा की तारीफ की है।
विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऋद्धिमान साहा का अर्धशतक पूरा होने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साहा की एक तस्वीर शेयर करके उनकी तारीफ की। विराट ने लिखा, 'क्या खिलाड़ी हैं ऋद्धिमान साहा...' विराट कोहली के रिएक्शन से यह साफ है कि वह विकेटकीपर बैटर की इनिंग से काफी प्रभावित हुए हैं।
बता दें कि साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन बनाएं जिसके दौरान उनके बैट से 10 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। यानी 14 गेंदों पर साहा ने चौके-छक्कों से ही 64 रन ठोक डाले। गौरतलब है कि GT ने पावरप्ले के दौरान यानी शुरुआती 6 ओवरों में 78 रन जोड़े थे। वहीं साहा के बैट से महज 20 गेंदों पर अर्धशतक निकल गया था। हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और आवेश खान ने 13वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया।
गुजरात टाइंटस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
Also Read: IPL T20 Points Table
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान