Yashasvi की पहली ODI सेंचुरी को Virat ने बनाया खास, Live Match में करवाया 'तेरे नाम' वाला डांस स्टेप; देखें VIDEO
Yashasvi Jaiswal Century Celebration Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बीते शनिवार, 06 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs SA 3rd ODI) में 121 गेंदों पर 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि VIZAG वनडे में जैसे ही यशस्वी ने अपनी सेंचुरी पूरी की, विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे एक खास सेलिब्रेशन को कहा। इस सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा भारतीय टीम की इनिंग के 36वें ओवर में देखने को मिला। यहां यशस्वी ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कार्बिन बॉश की दूसरी गेंद पर एक सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके वनडे करियर का पहला शतक है। ये कारनामा करने के बाद यशस्वी अपने सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के पास गए और उनसे गले मिले।
यहां पर विराट ने यशस्वी का शतक और भी खास बना दिया और उन्हें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुपरहिट मूवी 'तेरे नाम' का फेमस सॉन्ग 'लगन-लगन लगी' का डांस स्टेप करने को कहा। उन्होंने 23 साल के यशस्वी को ये डांस स्टेप करके भी दिखाया, जिसके बाद उनके जूनियर ने भी इसी अंदाज़ में अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट की। आप ये मजे़दार वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल का मौजूदा हेयर स्टाइल कुछ वैसा ही है, जैसा सलमान खान ने 'तेरे नाम' मूवी के मुख्य पात्र राधे के लिए रखा था। यही वज़ह है विराट ने यशस्वी से उनके शतक पर ऐसा सेलिब्रेशन करवाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज: VIZAG वनडे सीरीज डिसाइडर था जिसे टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 271 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से जीता। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार का बदला लिया और 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर अपने नाम की।