VIDEO: अपनी जन्मभूमि पर पाकिस्तानी फैंस की इस हरकत से खुश नहीं हुए उस्मान ख्वाजा, हिंदी में बोलकर बताई वजह
Pak vs Aus 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा ऐतिहासिक टेस्ट ड्रॉ होता नज़र आ रहा है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों वो रावलपिंडी के क्राउड से नाराज़ हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है, यहीं वज़ह है कि रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच को ऐतिहासिक माना जा रहा है। ये मैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के लिए भी काफी खास है, क्योंकि बाएं हाथ का ये खिलाड़ी पाकिस्तान में ही जन्मा था। ख्वाजा ने इस मैच में बल्ले के साथ काफी शानदार प्रदर्शन किया जिस वज़ह से उन्हें मैच में भी काफी मज़ा आया, लेकिन इसके बावजूद वो रावलपिंडी में हुई एक घटना से शॉक में है जिसका इज़हार उन्होंने अब किया है।
पीसीबी ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें उस्मान ख्वाजा हिंदी में बात करते नज़र आ रहे हैं। ख्वाजा ने इस वी़डियो में कहा कि 'थैंक्यू पिंडी, थैंक्यू इस्लामाबाद आपने बहुत अच्छा सपोर्ट किया। बहुत मज़ा आया यहां। क्राउड बहुत अच्छा है, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां खेलने में मज़ा आ रहा है। जब मैं डीआरएस से आउट हो गया तो मुझे बहुत शॉक लगा। आप लोगों ने उस समय काफी चीयर किया, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया, इसके अलावा सबकुछ बहुत अच्छा था।' बता दें कि इस मैच में ख्वाजा 97 रनों की पारी खेलने के बाद डीआरएस के चलते आउट करार दिए गए थे, जिस वज़ह से वो थोड़े नाराज़ और शॉक में थे और उन्होंने इसी बात का इज़हार हंसते-मुस्कुराते किया है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
मैच की बात करें तो पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है और पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी इनिंग में बिना कोई विकेट गंवाए 119 रन बना चुकी है। पाकिस्तान की टीम के लिए सलामी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।