इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कोहली को दी धमकी, दूसरे वनडे मे इस तरह से करेगें फुस्स कोहली को

Updated: Tue, Jan 17 2017 22:24 IST

कटक, 17 जनवरी | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बॉल ने मंगलवार को कहा है कि उनकी टीम अगले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को लय पकड़ने नहीं देगी और शॉर्ट गेंदों से उन्हें परेशान करने की रणनीति अपनाएगी। कोहली ने पुणे में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में 122 रनों की पारी खेल इंग्लैंड द्वारा रखे गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी।  भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे है। मोहम्मद शमी की वापसी

इस जीत में कोहली के अलावा केदार जाधव ने भी 120 रनों की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था।  एक समय भारत का स्कोर 63 रनों पर चार विकेट था। यहीं से कोहली और जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की थी। 

VIDEO: दूसरे वनडे से पहले कोहली ने नेट पर की ऐसी बल्लेबाजी की कांप गया इंग्लैंड खेमा..

बीबीसी रेडियो 5 लाइव ने बॉल के हवाले से लिखा है, "लाइट होने के कारण गेंद ज्यादा स्कीड करेगी। हम ऐसे में शॉर्ट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यहां हमें गेंदबाजी में मिश्रण करने होंगे। हम उन्हें जमने नहीं देंगे और उम्मीद है कि वह हवा में मारेंगे।" बॉल ने कहा, "वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें टेस्ट में बहुत देखा है। उन्होंने एकदिवसीय की भी अच्छी शुरुआत की है।" उन्होंने कहा, "हमारे पास उनके लिए रणनीति है। हम कुछ ही दिनों में इस पर अभ्यास सत्र में काम करेंगे।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें