उपुल थरंगा ने इस पर फोड़ा साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार का ठिकरा
4 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने साउथ अफ्रीका से मिली 96 रन की हार का कारण मिडिल ओवरों में विकेट ना मिल पाने को बताया है। हालांकि उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
हार के बाद थरंगा ने कहा कि “ मुझे लगता है हमनें शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी की। हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस की पार्टनरशिप के बाद गेंदबाजों ने शानदार वापसी और उन्हें 300 से नीचे रोककर अच्छा प्रदर्शन किया। हम मिडिल ओवर में विकेट हासिल नहीं कर सके। शायद सदाकन अगले मैच में महत्वपूर्ण साबित होंगे।“ PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने आगे कहा “ हमनें पहले 10-15 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की लेकिन हमें ज्यादा विकेट नहीं मिली। हम अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है और हम मजबूत वापसी करेंगे, खासतौर पर बल्लेबाजी में बड़े स्कोर बनाने के लिए। आज हमनें कई गलत शॉट खेले।
आपको बता दें कि उपुल थरंगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के बाकी बचे दो ग्रुप स्टेज मैचों में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि आईसीसी ने धीमी ओवर रेट के चलते थरंगा पर दो वन डे मैचों का बैन लगाया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप