IPL 2019: अंजिक्य रहाणे ने इन पर फोड़ा केकेआर से मिली करारी हार का ठिकरा

Updated: Mon, Apr 08 2019 14:22 IST
© BCCI

जयपुर, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में करारी हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना कि उनके गेंदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए।

राजस्थान को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। रहाणे ने माना कि उनकी टीम ने 20-30 रन कम बनाए और गेंदबाजों ने भी अपना रोल नहीं निभाया। 

मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, "मुझे लगता है कि इस विकेट पर 150-160 का स्कोर अच्छा होता। हमारे पास बोर्ड पर रन थे और विकेट धीमी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम अपनी योजनाओं के मुताबिक गेंदबाजी कर पाए। इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं, हमें अपनी गलतियों से सीखने की जरूरत है।"

रहाणे ने माना कि अभी टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ है और उनकी टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। 

रहाणे ने कहा, "मैं समझता हूं कि हमें अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हुए आने वाले मैचों में खुद को बेहतर करना चाहिए। विकेट धीमी होती जाएगी और हम यह जानते थे इसलिए हमने सोचा कि आज के मैच में सुदेशन मिधुन को मौका देने का सही समय है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें