हार से दुखी रोहित शर्मा बोले, जब जरूरत थी तब एक टीम के तौर पर हम विफल रहे

Updated: Fri, Jul 12 2019 16:08 IST
Rohit Sharma (Twitter)

मैनचेस्टर, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि टीम अहम मौके पर एक ईकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसी कारण आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई। दूसरे सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात दे फाइनल में जाने से रोक दिया था। 

रोहित ने ट्वीट किया, "जब जरूरत थी तब हम एक टीम के तौर पर अच्छा करने में विफल रहे। 30 मिनट की खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया।"
निजी तौर पर रोहित का यह वर्ल्ड कप शानदार रहा। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में पांच शतक जमाए और नौ मैचों में 648 रन बनाए। 

उन्होंने लिखा, "मेरा दिल भारी है और मैं निश्चित हूं कि आपका भी होगा। घर से बाहर जो समर्थन मिला वो अवर्ल्डसनीय था। हम ग्रेट ब्रिटेन में जहां भी खेले उसे नीला रंगने के लिए शुक्रिया।"

भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कहा था कि सिर्फ 45 मिनट की खराब क्रिकेट ने भारत को वर्ल्ड कप की खिताबी रेस से बाहर कर दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें