हमारा कोई तय संयोजन नहीं है : विराट कोहली
बेंगलुरू, 20 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम में कोई तय संयोजन नहीं है और हर कोई जरूरत के हिसाब से टीम के लिए योगदान देने हेतु तैयार है।
मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका से 108 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारतीय टीम यहां ऊंचे मनोबल के साथ पहुंची थी लेकिन पहले दिन के खेल के बाद बारिश ने मैच को ड्रॉ करा दिया।
पहले टेस्ट में दुनिया के शीर्ष वरीय बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को दो बार आउट होने करने वाले अमित मिश्रा को दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली। मिश्रा के स्थान पर हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला, जिनका गेंदबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
दूसरे टेस्ट के लिए दो हरफनमौला खिलाड़ियों-रवींद्र जडेजा और बिन्नी के चयन से जुड़े सवाल पर कोहली ने कहा, "मेरी समझ से आप जरूरत को ध्यान में रखते हुए हरफनमौला खिलाड़ी का चयन करते हैं। आपको उनकी क्षमता के बारे में नहीं सोचना होता है क्योंकि आप मानकर चलते हैं कि वे लोग प्रभावशाली साबित होंगे।"
कोहली ने कहा, "हमारी टीम में लचरता है। यही कारण है कि हमने मिश्रा का चयन नहीं किया। हम जानते हैं कि जरूरत के हिसाब से क्या जायज है। हम जानते हैं कि ऐसे हालात में हमें बिन्नी जैसे खिलाड़ी की दरकार है।"
चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 25 नवम्बर से नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद चौथा और अंतिम टेस्ट दिल्ली में तीन दिसम्बर से होगा।
(आईएएनएस)