पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद MI के कप्तान ने कहा कि हमें गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा

Updated: Sat, Apr 22 2023 23:47 IST
पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद MI के कप्तान ने कहा कि हमें गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने सैम कुरेन के ताबड़तोड़ अर्धशतक और अर्शदीप सिंह के 4 विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस को 13 रन से मात दे की। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा कि हमें गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। आपको बता दे की मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी के 5 ओवरों में 96 रन खर्च कर दिए थे। वहीं अर्शदीप की बात की जाए तो उन्होंने आखिरी के ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट और कुल 4 विकेट चटकाए थे। 

रोहित ने कहा, "(डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी करने पर) हां, वहां थोड़ी निराशा जरूर हुई है। मैदान में हमसे कुछ गलतियां हुई हैं, लेकिन हम इसकी ज्यादा परवाह नहीं करेंगे। हम तीन जीते हैं और तीन हारे हैं इसलिए हम खिलाड़ियों से कहेंगे कि अपना सिर ऊंचा रखो। ग्रीन और स्काई की बल्लेबाजी से खुश हूँ, उन्होंने हमें खेल में बनाए रखा। अर्शदीप को शानदार गेंदबाजी का क्रेडिट जाता है।"

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 214 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55(29) रन स्टैंड इन कप्तान सैम कुरेन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं हरप्रीत सिंह भाटिया ने 41(28) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। सैम और भाटिया ने पांचवे विकेट के लिए 92(50) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। अंत में जितेश वर्मा ने 4 छक्के जड़ते हुए 25(7) रन का योगदान दिया। मुंबई की तरफ कैमरून ग्रीन और पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Also Read: IPL T20 Points Table

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 67(46) रन कैमरून ग्रीन ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 57(26) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए। वहीं नाथन एलिस और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें