चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद खुश हुए केन विलिलियमसन, अपनी टीम के लिए कही ऐसी बात

Updated: Thu, Apr 18 2019 14:51 IST
Twitter

हैदराबाद, 18 अप्रैल | चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार रात यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने माना कि उनकी टीम ने मैच में कुल मिलाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "हमने कुल मिलाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जाहिर तैयार पर चेन्नई ने बल्ले से अच्छी शुरुआत की और हम शुरुआत में विकेट नहीं ले पाए, लेकिन हमने दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैदान पर मिले मौकों का लाभ उठाया। हमने जुझारूपन दिखाया और रनों का पीछा करने में सफल रहे।"

विलियम्सन ने कहा, "मैं नहीं समझता कि विकेट में कुछ खास बदलाव आया है और हमने यहां देखा है कि हर विकेट अलग है। हमें हमेशा विकेट के अनुरूप खेलने की आवश्यकता है और हम अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।"

इस बड़ी जीत के बाद हैदराबाद की टीम आईपीएल की तालिका में आठ अंकों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें