गुजरात को हराने के बाद डेविड वॉर्नर ने भी माना, 'तेवतिया ने बढ़ा दी थी धड़कनें'
आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे और गुजरात के सामने 131 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था।हालांकि, मैच खत्म होते-होते गुजरात के लिए ये मामूली सा लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ और वो 5 रन से ये मैच हार गए।
इस मैच की आखिरी 9 गेंदों में 30 रन की जरूरत थी और तब लग रहा था कि दिल्ली की टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन तभी राहुल तेवतिया ने एनरिक नॉर्खिया की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर दिल्ली के खेमे में हड़कंप मचा दिया लेकिन दिल्ली की किस्मत अच्छी रही कि आखिरी ओवर में तेवतिया आउट हो गए और दिल्ली ये मैच जीत गया। हालांकि, इस जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने भी माना कि तेवतिया ने दिल्ली की धड़कनें बढ़ा दी थी।
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, 'हमारे गेंदबाज लाजवाब थे। हमारे बल्लेबाजों ने संघर्ष किया लेकिन श्रेय शमी की गेंदबाजी को जाता है। उस स्कोर को हासिल करने के लिए अमन और रिपल ने जिस तरह से खेला, उसका श्रेय उनको जाता है। हम लगातार विकेट गंवाते रहे और मैं जिस तरह से रन आउट हुआ मुझे हमेशा इससे नफरत होती है। मुझे नहीं पता कि हमारी बल्लेबाजी को क्या हो रहा है। हमने आज बल्ले से सकारात्मक रूप से खेलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। हम गेंद से शुरुआती विकेट हासिल करना चाहते थे। चोट से वापस आने के बाद खलील ने अच्छा प्रदर्शन किया और इशांत ने एक बार फिर से खुद को युवा साबित किया।'
Also Read: IPL T20 Points Table
आगे बोलते हुए वॉर्नर ने कहा, 'जब तेवतिया बल्लेबाजी कर रहा था तो हम घबरा गए थे क्योंकि वो ऐसी चीजें कर चुका है और इन्हीं चीजों के लिए जाना जाता है। एनरिक हमारे सबसे लगातार डेथ बॉलर हैं, लेकिन आज वो ठीक गेंदबाजी नहीं कर सके। लेकिन इशांत इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि वो हमारे लिए क्या करना चाहते हैं।'