दिवंगत ह्यूज की याद में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार है आस्ट्रेलियाई टीम : पीटर सिडल

Updated: Mon, Feb 09 2015 12:40 IST

सिडनी/ नई दिल्ली, 02 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज गेंदबाज पीटर सिडल ने कहा है कि उनकी टीम मंगलवार से एससीजी में अंतिम टेस्ट में दिवंगत फिलिप ह्यूज की याद में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार है।

जरूर पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका

एडिलेड में पहला टेस्ट खेलने के बाद पिछले दो टेस्ट से बाहर रहने वाले सिडल ने कहा कि भावनाओं को काबू में रखना आसान नहीं होगा। सिडल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे दो हफ्ते पहले ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान सिडनी में बिग बैश मैच खेलने का मौका मिला था और मुझे लगता है कि यहां खेलना कुछ अजीब था। मैदान पर उतरकर समय बिताना आसान नहीं होगा और हम सभी को यह पता है।’’ मेलबर्न में दूसरा टेस्ट ड्रा होने के बाद आस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त से पहले ही बोर्डर गावस्कर ट्राफी अपने नाम कर चुका है लेकिन सिडल ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आपसी मजबूत संबंध ने चीजों को आसान किया है।

गौरतलब है कि सिडनी क्रिकेट एवं स्पोर्ट्स मैदान ट्रस्ट ने भी ह्यूज की स्मृति में कांस्य पट्टिका लगाने का फैसला किया है। घरेलू मैच के दौरान सीन एबट की गेंद सिर में लगने के दो दिन बाद अस्पताल में ह्यूज की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें