जोस बटलर हार के बाद बोले, जिन खिलाड़ियों ने इस सीरीज में डेब्यू किया, वे हमसे मैच दूर ले गए

Updated: Mon, Mar 29 2021 12:52 IST
Jos Buttler, Image Source: Google

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में 95 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले आठवें नंबर के बल्लेबाज सैम कुरेन की पारी को अविश्वसनीय पारी बताया है।

इंग्लैंड को रविवार को इस मैच में भारत के हाथों सात रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। बटलर ने मैच के बाद कहा, "शानदार मैच। दोनों बार हमने गलती और कुछ शानदार क्रिकेट खेली। कुरेन की पारी अविश्ववसनीय पारी रही। भारत को जीत की बधाई। इस हार से हम निराश हैं, क्योंकि हम यहां जीतने के आए थे। सीमित ओवरों का क्रिकेट बेहतरीन रहा है और इस मैच में भी कुछ अलग नहीं था।"

मैन ऑफ द मैच सैम कुरेन (नाबाद 95) की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड जीत दर्ज नहीं कर सकी और भारत ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले को सात रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत में खेलने से आपको हमेशा सीखने को मिलता है। जिन खिलाड़ियों ने इस सीरीज में डेब्यू किया, वे हमसे मैच दूर ले गए।

यह एक अच्छी विकेट थी। लेकिन पंत और हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे कुछ खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। लेकिन कुरेन ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैं जानता हूं कि वह निराश होंगे, लेकिन हम सबको उन पर गर्व है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें