क्या बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन? जानिए कैसा रहेगा केनिंग्टन ओवल का मौसम

Updated: Thu, Jul 31 2025 11:27 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज यानि 31 जुलाई को केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत को सीरीज बराबर करने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए इस मैच को जीतने या फिर ड्रॉ करवाने की जरूरत होगी। अब तक हुए चार टेस्ट मैचों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है ऐसे में आखिरी मैच में भी रोमांच की कोई कमी नहीं रहेगी।

भारत मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस मुकाबले में उतरने वाला है। पिछले मैच में वो ज़्यादातर समय तक पूरी तरह से हारे हुए नज़र आए। चौथे दिन पहले ही ओवर में उनका स्कोर दो विकेट पर 0 हो गया और कई लोगों को लगा कि भारत के लिए ये सीरीज इसी मैच में खत्म हो जाएगी लेकिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी करके भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया और बाद में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतकों की बदौलत ये टेस्ट ड्रॉ हो गया।

हालांकि, इस सीरीज़ के ज़्यादातर समय मौसम अच्छा रहा है लेकिन फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या ओवल टेस्ट में भी मौसम अच्छा रहेगा।अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं, तो मौसम की जानकारी आपको ज़्यादा पसंद नहीं आएगी। पांच दिनों तक होने वाले मैच पर बारिश का असर पड़ने का अनुमान है। एक्यूवेदर के अनुसार, पहले दिन शाम को बारिश का अनुमान है, साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने की भी चेतावनी जारी की गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ओवल टेस्ट के तीसरे और पांचवें दिन बारिश से सबसे कम प्रभावित होने की उम्मीद है। अगले पांच दिनों तक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पहले दिन सुबह बारिश और दोपहर 3 बजे के बाद गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस मैच में भारत को जीत की सख्त जरूरत है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें