पाकिस्तान क्रिकेटर हसन अली ने भारत की खूबसूरत महिला शामिया आरजू से शादी की, देखिए !

Updated: Wed, Aug 21 2019 14:30 IST
twitter

नई दिल्ली, 21 अगस्त| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय महिला शामिया आरजू से शादी कर ली है। दुबई में मंगलवार को शादी समारोह होने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फोटो वीडियो वायरल हुए जिसमें उन्हें विभिन्न रसम रिवाजों में भाग लेते हुए देखा गया। 

एक वीडियो में हसन को वैसे ही जश्न मनाते हुए देखा गया जैसा कि वह विकेट लेने के बाद मनाते हैं। शादी पूरी के बाद 25 वर्षीय गेंदबाज को रेगिस्तान में सफारी पर जाते हुए देखा गया। उन्होंने फोटोशूट के दौरान भी विकेट लेने वाला अपना पसंदीदा पोज दिया। 

पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया और लिखा, "हसन अली अपनी मेहंदी से पहले रेगिस्तान में सफारी कर रहे हैं और उसी तरह से जश्न मना रहे हैं जैसा कि वह विकेट लेने के बाद मनाते हैं।"

भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी अली को उनकी शादी पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "शुभकामनाएं हसन। तुम दोनों को जीवन भर प्यार और खुशियां मिलें।" मिर्जा ने भी पाकिस्तान के ही बल्लेबाज शोएब मलिक से शादी की है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें