2nd Test: तीसरे दिन बारिश और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने थकाया, टीम इंडिया को मिले सिर्फ 4 विकेट

Updated: Sun, Jul 23 2023 09:27 IST
West indies 229-5 at stumps on Day 3 of second Test vs India Trail by 209 Runs  (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन (शनिवार) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम भारत से अभी भी 209 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक एलिक अथानाज़े (37 रन) औऱ जेसन होल्डर (11) नाहाज रहे।

तीसरे दिन बारिश ने कई बार मुकाबले में खलल डाला। जिसके चलते पूरे दिन में 65 ओवर का खेल हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 143 रन जोड़े। 

वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन 1 विकेट से 86 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद किर्क मैकेंजी (32 रन) को आउट कर मुकेश कुमार ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट चटकाया। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 235 गेंदों में 5 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली।

157 रन के कुल स्कोर पर ब्रैथवेट को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड (20) और जोशुआ डी सिल्वा (10) भी सस्ते में आउट हुए। ब्लैकवुड को रविंद्र जडेजा ने और डी सिल्वा को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। 

भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 2, सिराज, अश्विन और मुकेश ने एक-एक विकेट हासिल किया है। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने केबाद भारतीय टीम पहली पारी में 438 रनों पर ऑलआउट हुई थी। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए।  इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन, यशस्वी जायसवाल ने 57 रन और अश्विन ने 56 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें