WI vs IND: दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, विकेट लेकर कलाबाज़ी मारने वाला खिलाड़ी हुआ शामिल

Updated: Tue, Jul 18 2023 10:22 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद, वेस्टइंडीज घरेलू सरज़मीं पर दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा। यही कारण है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में थोड़ा बदलाव किया है। वेस्टइंडीज ने जिस 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें केविन सिंक्लेयर को भी शामिल किया गया है और वो दूसरे टेस्ट में खेलते हुए भी दिख सकते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वीन्स ओवल पार्क में खेला जाएगा। एकतरफ मेजबान टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगा। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पहला टेस्ट एक पारी और 141 रनों से हारने के बाद वेस्टइंडीज किस तरह से वापसी करता है ये देखना दिलचस्प होगा।

वेस्टइंडीज ने अपनी 13-सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर रेमन रीफर की जगह अनकैप्ड ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को शामिल करके बड़ा बदलाव किया है और अगर सिंक्लेयर को डेब्यू का मौका मिलता है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। सिंक्लेयर विकेट लेने के बाद जिस तरह से फ्लिप मारते हैं उनका वो अनोखा विकेट-सेलिब्रेशन देखने लायक होता है ऐसे में फैंस का भी भरपूर मनोरंजन होने की पूरी उम्मीद है। दूसरे और आखिरी टेस्ट केबाद, दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे और फिर इस दौरे का अंत पांच मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगा।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेज़नारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ट्रैवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें