WI vs AUS: 19 रनों में गिरे ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट, वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में दर्ज की रोमांचक जीत
वेस्टइंडीज ने शनिवार (10 जुलाई) को डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी लड़खड़ाने के बाद 16 ओवर में 127 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
निकोलस पूरन की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। खराब शुरूआत के बाद आंद्रे रसेल तूफानी के चलते वेस्टइंडीज संघर्ष लायक स्कोर तक पहुंचाया। रसेल ने 28 गेंदों में 3 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लेंडल सिमंस ने 27 रन और शिमरोन हेटमायर ने 20 रन की पारी खेली।
जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल की। वहीं मिचेल मार्श ने भी दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और एरॉन फिंच (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद मैथ्यू वेड औऱ फिर मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। एक समय आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 41 रन चाहिए थे और 6 विकेट हाथों में थे।
इसके ओबेड मैककॉय की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई औऱ आखिरी 6 विकेट सिर्फ 19 रनों पर ही गिर गए। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन था और फिर टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 51 रन, वहीं मैथ्यू वेड ने 14 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नहीं चला।
मैन ऑफ द मैच ओबेड मैककॉय ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हेडन वॉल्श ने 3 विकेट, फैबियन एलेन ने 2 और आंद्रे रसेल ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।