वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 91 रनों से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती

Updated: Mon, Feb 09 2015 14:50 IST

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.) । वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में दिनेश रामदीन और डेरेन ब्रावो के शतकों और रिकार्ड साझेदारी की मदद से बांग्लादेश को 91 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। रामदीन ने 169 और ब्रावो ने 124 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 258 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 338 रन बनाये। एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिये किसी भी विकेट की यह सबसे बड़ी साझेदारी है जबकि उनका स्कोर पांचवां सर्वोच्च स्कोर है।

तीन दिन पहले ग्रेनाडा मैच में सिर्फ 70 रन पर आउट होने वाली बांग्लादेश टीम ने जवाब में आठ विकेट पर 247 रन बनाये। तामिम इकबाल (55) और कप्तान मुशफिकर रहीम (72) ने तीसरे विकेट के लिये 99 रन जोड़े लेकिन टीम को चमत्कारिक जीत नहीं दिला सके। तामिम को 22वें ओवर में सुनील नारायण ने आउट किया। वेस्टइंडीज के लिये रवि रामपाल ने 29 रन देकर चार विकेट लिये। इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये रामदीन ने अपनी 121 गेंद की पारी में 11 छक्के और आठ चौके लगाये। उन्होंने वनडे क्रिकेट में किसी कैरेबियाई खिलाड़ी की तीसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी के ब्रायन लारा के रिकार्ड की बराबरी की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें