दौरा रद्द होने का जिम्मेदार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड : माइकल होल्डिंग

Updated: Sat, Feb 07 2015 16:28 IST

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत दौरा रद्द होने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड(डब्ल्यूआईसीबी) को पूरी तरह जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि अब डब्ल्यूआईसीबी को बीसीसीआई की नाराजगी के गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है।

होल्डिंग वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को उचित भुगतान न देने पर कैरेबियाई बोर्ड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में कई वर्षों से चल रहे संघर्ष के लिये उचित प्रशासन की कमी ही एकमात्र कारण है। उन्होंने कहा कि जब हमें उचित प्रशासन मिल जायेगा तो वेस्टइंडीज क्रिकेट में सबकुछ ठीक हो जायेगा। हमारे पास प्रतिभा है, हमें सिर्फ उचित प्रशासन की जरूरत है, जो इस समय हमारे पास नहीं है।

वहीं होल्डिंग ने यह डर भी जताया कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरे को रद्द करने और शक्तिशाली बीसीसीआई को नाराज करने के लिये भयंकर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें