NZ vs WI: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड से हारकर भी बनाया गजब T20I World Record, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, Nov 09 2025 13:50 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs West Indies 3rd T20I: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को रविवार (9 नवंबर) को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 12.3 ओवर के बाद स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन था। इसके बाद रोमारियो  शेफर्ड ने 34 गेंदों में 49 रन और शमर स्प्रिंगर ने 20 गेंदों में 39 की शानदार पारी खेली और वेस्टइंडीज टीम की वापसी कराई और स्कोर को 19.5 ओवर में 168 रन तक लेकर गए। 

आठवां विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने 80 रन जोड़े।  टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम द्वारा आठवां विकेट गिरने के बाद बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। 

शेफर्ड औऱ स्प्रिंगर ने टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य देश) में नौंवे या दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिय। शेफर्ड औऱ स्प्रिंगर ने इस मैच में नौंवे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इसे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउ में रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन  नाबाद 72 रन की साझेदारी की थी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि पांच मैच की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में विजेता  टीम की जीत का अंतर 10 रन से कम रहा। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के तीन मैच में हार जीत का अंतर 10 रन से कम रहा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें