वेस्टइंडीज के भारी- भरकम गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने टेस्ट में डेब्यू कर बना दिया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड
31 अगस्त। वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले भारी- भरकम स्पिन गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं। रहकीम कॉर्नवाल ने पुजारा को आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट अर्जित किया।
ऐसे रहकीम कॉर्नवाल ने कहा कि अपने टेस्ट विकेट की शुरूआत दिग्गज पुजारा के विकेट को लेकर करने से वो बेहद खुश हैं। रहकीम कॉर्नवाल 142 साल के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले सबसे वजनी क्रिकेटर हैं।
6 फीट 6 इंच लंबे और 140 किलोग्राम के रहकीम कॉर्नवाल रहकीम अब 142 साल के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले सबसे वजनी क्रिकेटर हैं। 6 फीट 6 इंच लंबे और 140 किलोग्राम के रहकीम कॉर्नवाल ने टेस्ट में डेब्यू कर ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वारविक आर्मस्ट्रांग 133-139 किलोग्राम के थे।