पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा,आंद्रे रसेल समेत 5 स्टार खिलाड़ी बाहर

Updated: Sat, Nov 27 2021 10:08 IST
 West Indies name squads for Pakistan ODIs and T20Is
Image Source: ICC Twitter

इस साल के अंत में होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, एविन लुईस और लेंडल सिमंस ने निजी कारण के चलते इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं ऑलराउंडर जेसन होल्डर को वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है।

वेस्टइंडीज ने अपने पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के मुकाबले क्रमश: 13,14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे, वहीं वनडे 18, 20 और 22 दिसंबर को। सभी मुकाबले करांची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे। 

टीम में अनकैप्ड जस्टिन ग्रीव्स और गुडकेश मोटई को शामिल किया गया है। इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओडेन स्मिथ को जगह मिली है। ओडेन ने वेस्टइंडीज के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। 

पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम

वनडे: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडकेश मोटई, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

टी-20: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज़, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोटई, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें