फाबियान ऐलन, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस को वेस्टइंडीज बोर्ड ने दिया यह खास तोहफा

Updated: Tue, Jul 09 2019 16:01 IST
Twitter

9 जुलाई। फाबियान ऐलन, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस को पहली बार 2019-20 सीजन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट (सीडब्ल्यूआई) ने अपने केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है। यह तीनों खिलाड़ी विश्व कप 2019 में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की टीम में शामिल थे। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम नौवें पायादन पर रही थी।  पुरुष खिलाड़ियों के लिए सीडब्ल्यूआई के अनुबंध को खेल के तीनों प्रारूप में बांटा गया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल को भी पहली बार टेस्ट अनुबंध मिला है। वह टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुबंधित कर दिए गए हैं। 

तीनों प्रारुप के लिए अनुबंधित किए गए खिलाड़ियों की सूची अब चार से बढ़कर सात खिलाड़ियों की हो गई है। डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर और कीमो पॉल इस सूची में नए नाम हैं। कप्तान जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ और केमार रोच पहले से इस सूची में शामिल थे। 

कुल 15 महिला खिलाड़ियों को भी एक साल के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है जिसमें स्टेसी-एन किंग, किसिया नाइट, शबिका गजनबी, शावनिषा हेक्टर, चिनले हेनरी, नताशा मैकलीन और करिश्मा रामह्रेक शामिल हैं। इस सूची में तीन खिलाड़ियों को बढ़ाया गया है।

सीडब्ल्यूआई चयन समिति के अंतरिम चेयरमैन रॉबर्ट हेन्स ने कहा, "हमारा मानना है कि 2019-20 अनुबंध सूची हमें खिलाड़ियों का एक बहु-प्रतिभाशाली समूह प्रदान करती है, जो अनुबंध की अवधि के दौरान खेल के सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज की पुरुष और महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।"

हेन्स ने कहा, "हम मानते हैं कि विभिन्न खिलाड़ियों का होना टीम के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हमने उन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय लिया है जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें