वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए खुशखबरी, आईसीसी ने इस दिग्गज को दी गेंदबाजी करने की अनुमती
दुबई, 16 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर मार्लन सैमुएल्स को बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने की इजाजत दे दी है। सैमुएल्स के एक्शन को संदिग्ध मानते हुए आईसीसी ने उन्हें अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया था। अब उनके एक्शन की जांच करने के बाद आईसीसी ने यह प्रतिबंध हटा लिया है।
सैमुएल्स के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए टेस्ट मैच में की गई थी। इसके बाद उनके एक्शन की जांच हुई थी जिसे गलत पाया गया था और सैमुएल्स को 12 महीने के लिए गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था। आईपीएल 2017 की नीलामी में इन अफगानिस्तान खिलाड़ियों को किया गया शामिल, बेस प्राइस जानकर हैरानी होगी
आईसीसी ने एक बयान में कहा है, "आईसीसी यह घोषणा करती है कि पुन: जांच के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज मार्लन सैमुएल्स के एक्शन को सही पाया गया है और अब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं।" बयान में कहा गया है, "29 जनवरी को सैमुएल्स के गेंदबाजी एक्शन की राष्ट्रीय क्रिकेट परफॉर्मेस सेंटर में दोबारा जांच की गई थी। इसमें पाया गया है कि गेंदबाजी करते समय उनकी कोहनी आईसीसी के नियम के मुताबिक 15 डिग्री के अंदर ही मुड़ती है। इसी कारण उनके एक्शन को सही करार दिया जाता है।"
बयान में कहा गया है, "अगर सैमुएल्स अपने सही एक्शन की जगह संदिग्ध एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए पाए गए तो अंपायरों को उनके खिलाफ शिकायत करने का अधिकार है। अंपायरों की मदद के लिए उन्हें सैमुएल्स के बदले एक्शन की वीडियो फुटेज मुहैया कराई जाएगी।" चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम होगी आमने- सामने..