WI vs ENG 3rd Test: पुछल्ले बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज को बचाया, 95 पर 6 विकेट गंवाने के बाद दिलाई इंग्लैंड पर बढ़त

Updated: Sat, Mar 26 2022 10:53 IST
WI vs ENG 3rd Test: पुछल्ले बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज को बचाया, 95 पर 6 विकेट गंवाने के बाद दिलाई इंग (Image Source: Google)

West Indies vs England 3rd Test: जोशुआ डा सिल्वा (Joshua Da Silva) के शानदार अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रेनेडा में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया और मेजबान टीम ने 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे जोशुआ डा सिल्वा 54 रन, वही दसवें नंबर पर खेलने उतरे केमार रोच 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच नौंवे विकेट के लिए 103 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही औऱ क्रेग ब्रैथवेट (17 रन) और जॉन कैंपबेल (35 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद 45 रन के अंदर आधे से ज्यादा टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज के लिए निचले क्रम में काइल मेयर्स (28 रन) औऱ अल्जारी जोसेफ (28 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन विकेट, क्रेग ओवरटन और बेन स्टोक्स ने दो-दो, वहीं साकिब महमूद ने एक विकेट चटकाया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले दिन पहली पारी में 204 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।  इंग्लैंड के लिए नंबर 11 के बल्लेबाज साकिब महमूद ने 49 रन और जैक लीच ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें