टी-20 में 500 विकेट चटकाने वाला खिलाड़ी अब अपने घर पर नहीं खेलेगा एक भी इंटरनेशनल मैच
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए 4 मैचों की टी-20 सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम किया। बाकी के अन्य तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए।
वेस्टइंडीज ने आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिए थे और फिर बारिश ने मैच में खलल डाली। यह मैच भले ही दूसरों के लिए आम रहा हो लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो शायद बारिश के कारण बहुत ज्यादा निराश रहने वाले है।
यह ड्वेन ब्रावो का वेस्टइंडीज की सरजमीं पर उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था। हालांकि ब्रावो अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे।।
ब्रावो के अभी तक के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो अभी तक उन्होंने 86 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं जिसमें से 39 मैच उन्होंने अपने घर पर खेले हैं। इस दौरान वो दो बार वेस्टइंडीज की विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 76 विकेट चटकाए है और साथ ही 1229 रन भी बनाए है। इसके अलावा उन्होंने 164 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 93 मैच उन्होंने घर पर खेले हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उन्होंने 40 मैच खेले हैं जिसमें 15 उन्होंने वेस्टइंडीज में ही खेले हैं।
इसके अलावा ड्वेन ब्रावो के नाम टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 490 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 8.19 की इकॉनमी से उन्होंने 532 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। हैरानी की बात यह है कि ब्रावो के अलावा कोई गेंदबाज अभी 400 विकेट के आंकड़े को भी छू नहीं पाया है।