'अब तू मुझे सिखाएगा'- विराट कोहली- गौतम गंभीर ने झगड़े में एक-दूसरे के क्या-क्या बोला, सारी बातें आई सामनें

Updated: Wed, May 03 2023 12:38 IST
Image Source: Google

लखनऊ और आरसीबी के बीच 1 मई को खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले के समापन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) औऱ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। जिसके बाद दोनों के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा। जिसके बाद यह सवाल उठा कि टीम इंडिया के लिए साथ खेल चुके इन दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या हुआ था। 

इस पूरे वाकये के एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

चश्मदीद ने कहा, " आपने देखा होगा कि मैच के बाद विराट कोहली औऱ काइल मेयर्स कुछ देर तक साथ चल रहे थे। मेयर्स ने कोहली से पूछा कि वह लगातार उन्हें गालियां क्यों दे रहे थे। जिसपर कोहली ने कहा कि वह (मेयर्स) उन्हें घूर क्यों रहा था। इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से दसवें नंबर के बल्लेबाज नवीन उल हक को लगातार गाली देने को लेकर विराट कोहली की शिकायत की थी।”

चश्मदीद ने आगे कहा, “ गौतम को लगा कि चीजें औऱ बिगड़ जाएंगी, इसलिए वह मेयर्स का हाथ पकड़कर उन्हें अलग ले गए औऱ कोहली से बात ना करने को कहा। इस दौरान कोहली ने कुछ कहा, जिसके बाद गर्मागर्मी बढ़ी। 

गौतम ने कहा कि “क्या बोल रहा है बोल”। विराट ने जवाब दिया “मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं हैं आप क्यों घुस रहे हो।“ 

गौतम ने फिर बोला," तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है,मतलब तूने मेरी परिवार को गाली दिया है"। जिस पर कोहली ने जवाब दिया " तो आप अपने परिवार को संभाल के रखिए।” 

जिसके बाद गंभीर ने कहा, " अब तू मुझे सिखाएगा...। जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने बीच में आकर दोनों को अलग किया।
चश्मदीद ने कहा मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच जो हुआ वह बहुत ही बचकाना था। 

Also Read: IPL T20 Points Table

यह पहली बार नहीं जब आईपीएल में कोहली और गंभीर के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली है। 2013 में एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें