एंड्रयू साइमंड्स के द्वारा झुठी खबर फैलाने पर भज्जी भड़के, ट्विटर पर ऐसा कहकर लगाई क्लास
16 दिसंबर। एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह का मंकी गेट विवाद एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। हुआ ये कि एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एंड्रयू साइमंड्स ने कहा कि जब वो मुझसे माफी मांग रहे थे तो उस दौरान वो रोने लगे थे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऐसे में भज्जी को रोता देख मुझे दुख हुआ जिसके बाद मैंने उसे गले से लगाया और इस विवाद को खत्म करने का फैसला किया। आपको बता दें कि जैसी ही साइमंड्स का यह इंटरव्यू बाहर आया वैसे ही भज्जी काफी खफा हुए और साइमंड्स को ऐसी झुठी खबर फैलाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर साइमंड्स से सवाल किया और लिखा है कि आखिर में मंकी गेट विवाद के दौरान रोया कब था।
आपको बता दें कि साल 2008 में सिडनी टेस्ट मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच मैदान पर बहस हुई और इसी दौरान भज्जी ने अपशब्द कहे जिसके बाद साइमंड्स ने यह आरोप लगाया कि मैदान पर बहस के दौरान हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी कहकर रंगभेदी टिप्पणी की है।
आपको बता दें कि इस मंकी गेट विवाद में बीसीसीआई का पूरा समर्थन मिला भज्जी को मिला और सचिन के बयान के बाद यह मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि इस विवाद के कारण भज्जी पर अभद्र भाषा के के लिए आधी मैच फीस का जुर्माना किया