हरभजन सिंह का बयान, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने चाहिए भारत को

Updated: Tue, Feb 19 2019 11:31 IST
Twitter

19 फरवरी। पुलवामा में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने से पूरे भारत में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश है। हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की अपील कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी बदतर बनते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर आईपीएल कमिश्नल राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच वर्ल्ड कप में मैच होंगे या नहीं इसका फैसला सरकार पर छोड़ा हैं तो वहीं भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सीधे तौर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच ना होने की बात कह दी है।

हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तान जबतक ऐसे आतंकी को अपने घर में पनाह देगा तबतक भारत को मैच नहीं खेलने चाहिए। वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान से भारत को क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। 

भज्जी ने कहा कि 2 पॉइट्स ना मिलने के बाद भी भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी। हरभजन सिंह का मानना है कि जब तक पाकिस्तान को सबक नहीं सिखाया जाता तबतक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह से रिश्ते नहीं रखने चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें