एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में कमाल करने वाले स्टीव स्मिथ की तारीफ में स्टीव वॉ ने कही ऐसी बात

Updated: Mon, Aug 05 2019 17:29 IST
Twitter

5 अगस्त। बॉल टेम्परिंग विवाद में प्रतिबंध के बाद वापसी कर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले स्टीवन स्मिथ की पूरा क्रिकेट जगत प्रशंसा कर रहा है।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी इसमें शामिल हैं और विश्व विजेता कप्तान ने यहां तक कह दिया है कि उन्होंने स्मिथ जैसा पहले कोई नहीं देखा। स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 144 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 142 रन बनाए। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक ही मैच की दोनों पारियों में सैंकड़े जड़े हैं और अपने करियर का 25वां शतक पूरा किया है।

1999 में आस्ट्रेलिया को दूसरी बार विश्व कप जिताने वाले कप्तान वॉ ने चैनल 9 से बात करते हुए कहा, "मैं उनकी तरह पहले कोई नहीं देखा। उनकी तैयारी बेहतरीन है। मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा उनमें से स्मिथ ज्यादा गेंद को मारते हैं।"

उन्होंने कहा, "वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है, वह जानते हैं कि विपक्षी क्या करना चाह रहे हैं, विपक्षी उन्हें किस तरह आउट करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास हर चीज का जवाब है। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि मैंने उनके जैसा पहले कोई देखा है। उनकी रनों की भूख अतुल्नीय है। उनकी तकनीक अलग है लेकिन शानदार है। वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और कैसे रन बनाने हैं। वह हर गेंद का आंकलन कम्पयूटर की तरह कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें