विराट कोहली या बाबर आजम, कौन है महान ? सुन लीजिए क्या बोले शोएब अख्तर

Updated: Fri, Jun 30 2023 17:18 IST
विराट कोहली या बाबर आजम, कौन है महान ? सुन लीजिए क्या बोले शोएब अख्तर (Image Source: Google)

Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली या बाबर आजम, कौन ज्यादा बेहतर बल्लेबाज़ है? अक्सर ही यह सवाल चर्चाओं में रहता है। भारतीय फैंस विराट कोहली को बेहतर मानते हैं, वहीं पाकिस्तानी फैंस हमेशा से ही बाबर आजम को बेहतर कहते आए हैं। लेकिन अब पाकिस्तान के महान गन गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है।

दरअसल, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने शोएब अख्तर से विराट और बाबर आजम में से बेहतर कौन? इस सवाल पर उनकी राय मांगी। इस सवाल को सुनकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तुरंत रिएक्ट करते हुए विराट कोहली बाबर आजम से बेहतर बताया।

शोएब अख्तर बोले, 'विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं और बाबर आजम महान खिलाड़ी बनने की राह पर है।' पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान पर हरभजन सिंह ने भी हामी भरी और विराट को महान बल्लेबाज़ कहा। यहां हरभजन ने बाबर आजम को भी टेस्ट का अच्छा खिलाड़ी बताया, लेकिन उनके अनुसार बाबर की टी20 क्रिकेट थोड़ी कमजोर है।

ये भी पढ़ें: 'अगर उर्वशी रौतेला तुम खुश हो गई थी तो दिल थाम लो', नसीम शाह ने 'हैप्पी बर्थडे' मैसेज पर खोल दिया दिल

शोएब अख्तर का भी यह मानना है कि बाबर आजम कोशिश जरूर कर रहे हैं, लेकिन उनकी गेम टी20 क्रिकेट वाली नहीं है हालांकि इसके बावजूद वह लगातार अच्छा करने की कोशिश करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि बाबर आजम को बीते समय में टी20 क्रिकेट में धीमी बल्लेबाज़ी करने के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। बाबर अब तक पाकिस्तान के लिए 104 टी20 मुकाबलों में 41.48 की औसत और 128.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 3485 रन बना चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें