कौन है लैला फैसल? अभिषेक की बहन की शादी में नजर आई रूमर्ड गर्लफ्रेंड

Updated: Sat, Oct 04 2025 17:34 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा क्रिकेट के मैदान पर तो छाए ही हुए हैं लेकिन इसके साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में उनकी कथित गर्लफ्रेंड लैला फैसल को उनकी बहन कोमल शर्मा की शादी की रस्मों में देखा गया। इस मौके की तस्वीरें लैला ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जिसके बाद से फैंस के बीच ये चर्चा और तेज हो गई कि अभिषेक और लैला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

लैला फैसल दिल्ली की रहने वाली हैं और एक फैशन एंटरप्रेन्योर हैं। वो 'रूही फैजल डिज़ाइन्स' की फाउंडर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में पढ़ाई की है और लंदन के किंग्स कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री ली है। भारत लौटने के बाद उन्होंने मॉडलिंग भी की और कई ब्रांड्स के साथ काम किया। इंस्टाग्राम पर उनके 65.4 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

3 अक्टूबर को कोमल शर्मा की शादी थी, लेकिन अभिषेक उसमें शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वो उस समय भारत ए टीम का हिस्सा थे, जो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रही थी। हालांकि, इस दौरान वो शून्य पर आउट हो गए, लेकिन उनका क्रिकेट करियर इन दिनों शानदार दौर से गुजर रहा है। एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सात पारियों में 44.86 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से कुल 314 रन बनाए। इस प्रदर्शन से वो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की और भारत ने अपने सभी सातों मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल में भारत ने दुबई में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। अब अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।। भारत इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां वो पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तीन वनडे मैच खेलेगा और उसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें