राशिद खान की पत्नी कौन हैं? लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल

Updated: Tue, Nov 11 2025 13:06 IST
Image Source: Google

अफ़ग़ानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने 26 साल की उम्र में शादी कर ली है। ये शादी 3 अक्टूबर को काबुल में पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाजों के साथ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ़ग़ानिस्तान के टी-20 कप्तान ने अपने ही परिवार में शादी की और दिलचस्प बात ये है कि उनके तीन भाइयों की भी उसी दिन शादी हुई। राशिद ने अपनी पत्नी का बचाव करते हुए एक भावुक नोट साझा किया।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "2 अगस्त 2025 को, मैंने अपने जीवन का एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया। मेरा निकाह हुआ और मैंने एक ऐसी महिला से शादी की जो उस प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी। मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया था और इतनी छोटी सी बात पर भी अनुमान लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सच तो साफ़ है, वो मेरी पत्नी है और हम साथ हैं और हमें कुछ भी छुपाने की ज़रूरत नहीं है। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने दया, समर्थन और समझदारी दिखाई है।"

अफ़ग़ानिस्तान के टी-20 कप्तान ने अपनी पत्नी की ऑनलाइन गोपनीयता का बचाव किया और पारिवारिक और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार उनकी पहचान गुप्त रखते हुए, किसी भी तस्वीर में उनका नाम या चेहरा नहीं दिखाने का फैसला किया। 3 अक्टूबर को, राशिद ने इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में शादी की। इस कार्यक्रम ने काफ़ी ध्यान खींचा और राष्ट्रीय टीम के राशिद के कई साथी इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने के लिए मौजूद थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस समारोह में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सीईओ नसीब खान और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी सहित कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद थीं, साथ ही अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह ज़दरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान जैसे उभरते सितारे भी मौजूद थे। राशिद ने अपने तीन भाइयों आमिर खलील, ज़कीउल्लाह और रज़ा खान के साथ मिलकर शादी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें