डेल स्टेन ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जिसे बाउंसर डालने का उन्हें है सबसे ज्यादा दुख
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसको बाउंसर डालने का उन्हें बाद में बड़ा पछतावा हुआ था। स्टेन ने क्रिकइनफो को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इसे लेकर खुलासा किया।
स्टेन ने बताया कि न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को बाउंसर गेंद डालने का उन्हें बाद में बहुत दुख हुआ था। उन्होंने कहा कि विलियमसन सबसे अच्छे व्यक्ति हैं। स्टेन ने 2013 में खेले गए उस टेस्ट मैच को भी याद किया जहां उनकी एक गेंद विलियमसन को गलत जगह लग गई थी। इसके बाद स्टेन ने कहा था कि मुझे लग रहा है तुम्हें दर्द हो रहा है लेकिन मैं मांफी नहीं मांगूगा।
स्टेन ने कहा, “ तब मैं विलियमसन को जानता नहीं था। लेकिन जब मैंने उन्हें जाना तो मुझे बहुत बुरा लगा था।”
बता दें कि दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में एक साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल चुके हैं।
स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में उनके नाम 439 विकेट दर्ज हैं। 2019 में टेस्ट से संन्यास ले चुके स्टेन ने पिछले दो साल से साउथ अफ्रीका के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।