Asia Cup 2025: अगर बारिश के चलते रद्द हो गया फाइनल, तो कौन होगा एशिया कप का चैंपियन?
क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर से देखने को मिलने वाली है क्योंकि भारत और पाकिस्तान रविवार, 28 सितंबर को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। ये पहली बार होगा जब दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पूरे अभियान में ये टीम अजेय रही है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टूर्नामेंट में दो बार जीत दर्ज की है और कुल छह मुकाबलों में लगातार जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रखा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई। हालांकि उनकी बल्लेबाज़ी पूरे टूर्नामेंट में कुछ कमजोर रही, लेकिन गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।
अब सभी की निगाहें फाइनल पर टिकी हैं, लेकिन कुछ फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा? एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के नियमों के अनुसार, अगर मौसम या किसी अन्य कारण से मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा कर दी जाएगी। हालांकि, इस स्थिति से बचने के लिए सोमवार, 29 सितंबर को रिज़र्व डे तय किया गया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
यानि यदि 28 सितंबर को खेल संभव नहीं हुआ, तो मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा। ऐसे में ट्रॉफी साझा होने की संभावना बेहद कम है लेकिन अगर दोनों दिन बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल पाता है तो भारत औऱ पाकिस्तान के बीच ट्रॉफी साझा की जाएगी। हालांकि, भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाकर एशिया कप का खिताब अपने नाम करे।